Chhattisgarh

Apr 25 2024, 16:53

डिप्टी सीएम विजय शर्मा का भूपेश बघेल पर तीखा प्रहार, कहा- इनके कार्यकाल में अकबर, ढेबर चलाते थे सरकार…

रायपुर- लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. ताजा घटनाक्रम में राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हमला बालते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में मोहम्मद अकबर, ढेबर सरकार चलाते थे. भूपेश को वोट देना यानि मोहम्मद अकबर को वोट देना है.

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से भूपेश बघेल लड़ रहे हैं. इनको वोट देना यानी कि मोहम्मद अकबर को वोट देना है. पांच सालों तक सरकार चलाते समय उन्होंने सरकार नहीं चलाई. सरकार चलाई अकबर ने, ढेबर ने, और उनकी जो सरकार चली है तो क्या अंधाधुन हुआ है, सब जान रहे हैं. किस तरह से तुष्टीकरण की  कांग्रेस की नीति परवान चढ़ी थी,  सब जानते हैं.

उप मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि कवर्धा में भगवा ध्वज के संदर्भ में जो विवाद हुआ था, भगवा ध्वज का अपमान हुआ था, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था.  बिरनपुर में जो घटना हुई थी, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. कभी उन्होंने नहीं पूछा. सिर्फ वोट बैंक की राजनीति के चलते, सिर्फ तुष्टीकरण की राजनीति के चलते.

भाजपा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ने भी भूपेश बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे हुए हैं, और राजनांदगांव लोकसभा से उम्मीदवार हैं. आप सबको मालूम है इस प्रदेश में 16 माह से उनकी पूर्व सचिव सौम्या चौरसिया गिरफ्तार है. लगातार भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार है.

प्रदेश महामंत्री एक तरफ अभी आप सब लोग देखे राजनांदगांव में जहां के पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान के ऊपर भी लगातार भ्रष्टाचार के आरोप लगे हुए हैं. मैं आम जनता से पूछना चाहूंगा कि इस प्रदेश में भूपेश बघेल यानी छत्तीसगढ़ को लूटने वाले एक तरफ नवाज खान है, एक तरफ सौम्या चौरसिया है. क्या हम इसको वोट देंगे?

Chhattisgarh

Apr 25 2024, 16:52

*आंजनेय विश्वविद्यालय में फिल्म क्लब का किया गया उद्घाटन

रायपुर- आंजनेय विश्वविद्यालय में फिल्म क्लब का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लाभांश तिवारी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर एवं श्याम सिनेमा रायपुर के संचालक और शांतनु पाटनवार फिल्म निर्देशक मौजूद रहे। विश्वविद्यालय द्वारा फिल्म निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाओं को देखते हुए क्लब के अंतर्गत विभिन्न आयोजन समय – समय पर करती रहेगी जिसका लाभ क्लब से जुड़ने वाले विद्यार्थियों को होगा । मुख्य अतिथि लाभांश तिवारी ने कहा कि सिनेमा में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं साथ ही जब कोई सिनेमा कमाई करती है तो उसका फायदा सिनेमा घर, कैंटीन के साथ फिल्म के छुटते ही बाहर खड़े आटो वालों को भी मिलता है। उन्होंने बताया की किसी फिल्म के निर्माण से लेकर उसके प्रदर्शन के बीच एक लंबी श्रृंखला होती है जहां सैकड़ों में लोग काम करते हैं। हिंदी फिल्मों के साथ – साथ अब छत्तीसगढ़ी सिनेमा में भी बड़े बजट की फिल्मों का निर्माण हो रहा है। फिल्म निर्देशक शांतनु पाटनवार (आगामी फिल्म दंतेला) ने इस अवसर पर कहा कि फिल्में समाज का आईना हैं। अब छत्तीसगढ़ी सिनेमा भी विषयों पर केन्द्रित होने लगी हैं, आज भी एक बड़ा दर्शक वर्ग छत्तीसगढ़ी फिल्मों का इंतज़ार यूट्यूब पर करता है जबकि जो फिल्में आपको अपील करती हैं उन्हें दर्शकों को सिनेमाघरों में देखना चाहिए। तभी हमारा सिनेमा समृद्ध हो पायेगा, उन्होंने आगे कहा कि आंजनेय विश्वविद्यालय में फिल्म क्लब का निर्माण यहां के विद्यार्थियों के सपनों को पंख देगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. टी रामाराव ने कहा कि विश्वविद्यालय न्यूनतम फीस में फिल्म अध्ययन की शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसी क्रम में यह क्लब अन्य विषयों से जुड़े विद्यार्थियों को भी इसका लाभ मिलेगा। महानिदेशक डॉ. बीसी जैन ने कहा कि हर विद्यार्थी को अपने अन्दर छुपे कलाकार को पहचान कर इस क्लब के माध्यम से अपने सपनों को पूरा करना करना चाहिए, उन्होंने आशा व्यक्त की कि क्लब विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करेगा जो विद्यार्थियों का सर्वांगीर्ण विकास करेगा। फिल्म क्लब के संयोजक अंकित शुक्ला ने कहा कि यह क्षेत्र पहले संकुचित था जिसमे लोग जाने से बचते थे, लेकिन अब हर व्यक्ति इस विधा से जुड़ना चाहता है।

Chhattisgarh

Apr 24 2024, 21:10

अभिनव पहल: मतदान के लिए 1 लाख 6 हजार 844 संकल्प पत्र, रिकार्ड गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज

मुंगेली- जिले के लिए आज किसी ऐतिहासिक दिन से कम नहीं है, जब गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मुंगेली का नाम दर्ज हुआ. जिले के स्कूल शिक्षा विभाग की अभिनव पहल करते हुए लोकसभा निर्वाचन 2024 में शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए 1 लाख 6 हजार 844 संकल्प पत्र का रिकार्ड गोल्डन बुक में दर्ज कराया गया। डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय संकल्प पत्र महाभियान कार्यक्रम में गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की स्टेट हेड सोनल शर्मा ने 4 हजार से अधिक शिक्षकों की उपस्थिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन राहुल देव को इस उपलब्धि के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया.

उन्होंने बताया कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड एक विशिष्ट अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक है. इस रिकॉर्ड बुक का उद्देश्य उन लोगों को एक मंच देना है, जिनमें विशिष्ट प्रतिभा छिपी है, जो दूसरों से आगे खड़े होना चाहते हैं और अद्वितीय प्रयास करके इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना चाहते हैं. मुंगेली कलेक्टर के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए, जो अभिनव पहल की है, वह सराहनीय है। उन्होंने जिला प्रशासन और पूरी टीम को बधाई दी.

Chhattisgarh

Apr 24 2024, 21:07

कलेक्टर सिंह ने किया आरंग विधानसभा के मतदान केंद्र और एसएसटी पाइंट का निरीक्षण

रायपुर- लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने आरंग विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों और एसएसटी पाइंट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा, तहसीलदार राजकुमार साहू, तहसीलदार श्रीमती सीता शुक्ला, श्रुति शर्मा मौजूद थे।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आरंग विधानसभा के ग्राम छतौना, परसदा-नवागांव, रसनी और आरंग के स्कूलों के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मतदान केंद्रों में बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र में मतदाता प्रतिक्षा कक्ष चिन्हाकित किया जाएं और पेयजल, टॉयलेट, पंखा, आवाजाही के लिए पृथक-पृथक दरवाजे का होना सुनिश्चित करें। उन्होंने साथ ही एसएसटी पाइंट रसनी और पारा गाँव का निरीक्षण किया। वहां उपस्थित कर्मचारियों से बात की और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सजगता से दिए जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जाए और पॉइंट से गुजरने वाले सभी वाहनों की गंभीरता के साथ चेकिंग करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश पर एसएसटी पॉइंट पर कूलर और फ्रीज उपलब्ध कराएं गए है, ताकि ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को ठंडा पानी और गर्मी से बचने के लिए ठंडी हवा मिल सके। साथ ही फ्रिज में ओआरएस के पैकेट आवश्यक दवाईयां भी उपलब्ध कराए गए है, जिससे आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारी तुरंत ही इस्तेमाल कर सकेंगे।

Chhattisgarh

Apr 24 2024, 21:05

नागरिकों की पैतृक संपत्ति छीनना चाहती है काग्रेस – बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर- स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस का देश की जनता को नया कानून बनाकर मनमाने तरीके से लूटने का खतरनाक मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा। कांग्रेस पार्टी के खतरनाक इरादे एक के बाद एक खुलकर सामने आ रहे हैं। कभी राजीव गांधी के सलाहकार रहे आज राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा ने सरकार आने से पहले ही देश के मिडिल क्लास है, जो मेहनत करके कमाते हैं, उन पर मनमाना टैक्स लगाने और जनता की संपत्तियों को सरकारी तरीके से हड़पने की अपनी सोच को व्यक्त कर दिया है । सैम पित्रोदा का कहना है कि वो माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी। आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। वो भी कांग्रेस का पंजा आपसे छीन लेगा। ऐसे खतरनाक इरादे रखने वाली पार्टी को जनता ही सबक सिखाएगी

स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस का मंत्र है वे आपसे छीन लेगा, आपको लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। जब तक आप जीवित रहेंगे, कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी लेकिन जब आप जीवित नहीं रहेंगे तो इनहेरिटेंट टैक्स का बोझ आपके बच्‍चों पर लाद देगी । जिन लोगों ने पूरी कांग्रेस पार्टी पैतृक संपत्ति मानकर अपने बच्चों को दे दी, वो नहीं चाहते कि सामान्य भारतीय अपने बच्चों को अपनी जीवन भर की कमाई से अर्जित संपत्ति दें। हमारा देश संस्कारों से, संस्कृति से उपभोक्तावादी देश नहीं है। हम संरक्षित, संवर्द्धन करने में विश्वास करते हैं, संरक्षित करने में विश्वास करते हैं। आज अगर हमारी प्रकृति बची है तो संस्कारों से बचा है। हमारे यहां घर में बूढ़े मां-बाप होंगे, दादा-दादी होंगे तो संभाल कर रखेंगी। खुद भी नहीं पहनेगी। वो सोचती है कि मेरी पोती की शादी होगी तो उसे देगी, नाती की शादी होगी कि उसे देगी। ये हमारे देश के लोगों का स्वभाव है। वो गर्व करके जिंदगी जीने में यकीन करते हैं। भारत के मूलभूत स्वभाव पर ये कांग्रेस पार्टी कड़ा प्रहार करने जा रही है।

स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि जो अच्‍छे नेता थे वे कांग्रेस छोडकर जा चुके हें, बचे लोग अपने आका को खुश करने के लिए देश की आम जनता की संपत्ति को लूटना चाहते हैं। आपके बच्चों का हक आज ही लूट लेना चाहते हैं। यह अभी की बात नहीं है, जितने साल देश में कांग्रेस की सरकार रही, जनता के हक का पैसा लूटा जाता रहा। लेकिन, भाजपा सरकार आने के बाद आप लोगों के हक का पैसा, आप लोगों पर खर्च हो रहा है।

स्कूल शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के नेतृत्व में यह तय किया गया था, कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा। आरक्षण होगा तो दलित, आदिवासियों भाइयों के नाम पर होगा, लेकिन वोट बैंक की भूखी कांग्रेस ने इन महापुरुषों की परवाह नहीं की। बाबा साहब अंबेडकर के शब्दों की परवाह नहीं की। कांग्रेस ने बहुत पहले आंध्र प्रदेश में धर्म के आधार पर आरक्षण देने का प्रयास किया। इन लोगों ने धर्म के आधार पर 15 प्रतिशत आरक्षण की बात कही। और ये भी कहा कि, एससी, एसटी और ओबीसी का जो कोटा है, उसी में से कम करके धर्म के आधार पर कुछ लोगों को आरक्षण दिया जाए। 2009 में कांग्रेस ने यही इरादा भी जताया। 2014 के घोषणापत्र में भी कहा कि इसे नहीं छोड़ेंगे। भाजपा सरकार आई तो हमने संविधान के विरुद्ध, बाबा साहब के निर्णय के विरुद्ध जो निर्णय हुआ था, उसके अनुसार कांग्रेस के निर्णय को उखाड़ फेंका और दलितों, पिछड़ों को दिया।

Chhattisgarh

Apr 24 2024, 19:52

महादेव सट्टा एप मामला : कोर्ट में पेश हुए रितेश और राहुल, EOW को मिली 6 दिन की रिमांड

रायपुर- महादेव सट्टा एप मामले में दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी रितेश यादव और राहुल वकटे को 6 दिन की रिमांड पर ईओडब्लू को सौंपा. मिथलेश वर्मा सरकारी वक़ील अभियोजन ईओडब्लू ने बताया, ईओडब्ल्यू अब दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.

बता दें कि महादेव सट्टा मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है. चन्द्रभूषण वर्मा की गिरफ़्तारी के बाद दोनों फ़रार चल रहे थे. गिरफ़्तारी के बाद आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों को 30 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेजा गया. अब ईओडब्ल्यू दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी.

Chhattisgarh

Apr 24 2024, 19:50

आबकारी घोटाला मामले में अनिल टुटेजा को नहीं मिली राहत, 5 दिनों के लिए बढ़ी ED रिमांड

रायपुर-  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज उन्हें ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया था. जहां दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने एक बार फिर पूर्व IAS टुटेजा की रिमांड बढ़ा दी है. ED के वक़ील सौरभ पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने उन्हें 29 अप्रैल तक 5 दिनों की रिमांड पर ED को सौंप दिया है.

बता दें कि इससे पहले टुटेजा को ईडी के अफसरों ने शनिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद रविवार को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रंजू वैष्णव की कोर्ट में पेश किया था. ईडी और बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने अनिल टुटेजा को एक दिन के लिए और इसके बाद दोबारा इन्हें दो दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का फैसला सुनाया था.

वहीं घोटाले की जांच कर रही ACB-EOW ने शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को भी हिरासत में लिया है. पप्पू ढिल्लन को जल्द ही EOW कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

Chhattisgarh

Apr 24 2024, 19:49

रेल यात्रियों से मिलने स्टेशन पहुंचे दीपक बैज, कहा- जो ट्रेन नहीं चला पा रहे, वो देश कैसे चलाएंगे?

रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज बुधवार को रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। यहां उन्होंने यात्रियों से बात करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो ट्रेन नहीं चला सकते, वो भला देश कैसे चलाएंगे?

दीपक बैज ने कहा कि ट्रेनों की हालत मोदी सरकार की नाकामी का प्रमाण है। जो रेल नहीं चला पाए, वे 10 सालों तक सरकार कैसे चला ले गए, ये सबसे बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियां चल रही हैं, शादियों का सीजन है, ऐसे में सरकार ने फिर से कई ट्रेनों को रद्द करने का आदेश जारी कर दिया है। सिर्फ रायपुर रेलवे स्टेशन की ही बात करें, तो यहां पर हजारों यात्री रोजाना ट्रेनों के रद्द और लेटलतीफी के चलते परेशान हैं। अभी फिर से 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है।

62 हजार ट्रेनों को किया रद्द

बैज ने कहा कि देश में आज ऐसी कोई ट्रेन नहीं है, जो समय पर चलती हो। पिछले 3 सालों में छत्तीसगढ़ में लगभग 62 हजार ट्रेनों को रद्द किया गया है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट देने का मतलब है कि यात्री ट्रेनों को बंद करने के षड्यंत्र का समर्थन करना। आजादी के बाद यह पहली बार हुआ है जब रेल की स्थिति इतनी भयावह हो।

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बुलेट ट्रेन की बात बीजेपी वाले करते हैं, लेकिन वो या तो कागजों पर चल रही है या केवल होर्डिंग्स में। बुलेट ट्रेन तो बहुत दूर की बात है, जो सामान्य ट्रेन चल रही थी, उसे भी चलाने में मोदी सरकार नाकाम है। छत्तीसगढ़ की ट्रेनों की स्थिति पर पीएम मोदी को बात करनी चाहिए।

पीएम की नक्सलवाद पर गारंटी को लेकर दीपक बैज ने कहा कि पिछले 10 सालों से वे गारंटी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री 2 साल की गारंटी दे रहे हैं। भाजपा की सरकार नक्सलवाद को लेकर कन्फ्यूज है।

Chhattisgarh

Apr 24 2024, 18:08

लाल आतंक का साथ छोड़ 18 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अब तक 738 माओवादी कर चुके हैं घर वापसी

दंतेवाड़ा- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 18 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. ये सभी भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे.

पुलिस की अपील का माओवादियों पर व्यापक असर हो रहा है. हिंसा की राह छोड़कर लोकतंत्र और सविंधान में विश्वास जताते हुए ‘लोन वर्राटू अभियान’ से प्रभावित होकर 18 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित माओवादी भैरमगढ़ और मलांगेर एरिया कमेटी में सक्रिय थे. ये सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे. बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 इनामी माओवादी समेत कुल 738 माओवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

Chhattisgarh

Apr 24 2024, 17:39

शराब घोटाला : EOW की हिरासत में पप्पू ढिल्लन, कोर्ट में पेश कर मांग सकते हैं रिमांड

रायपुर- छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को ईओडब्ल्यू ने हिरासत में लिया है. लंच के बाद एसीबी ईओडब्ल्यू ढिल्लन को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर ले सकती है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भिलाई के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन के बैंक खातों में जमा 27.5 करोड़ की फिक्स डिपॉजिट के साथ जांच के दौरान मिले 52 लाख कैश को सीज किया था.

ईडी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि ढिल्लन ने शराब के अवैध पैसे को कर्ज के तौर पर लिया और फिक्स डिपॉजिट के रूप में अपने खातों में जमा कर लिया. उसने अवैध धंधे से मिलने वाली राशि को अपने बैंक खातों में जमा करने की अनुमति देने के साथ ही अपने फर्म्स को भी इस्तेमाल करने की इजाजत दी थी. ईडी ने ढिल्लन को शराब के अवैध धंधे का मुख्य बेनिफिशयरी बताया है.